आज के समय में, पिशिंग एक जाना माना फ्रॉड प्रैक्टिस का तरीका हैं। कंपनी के तरफ से फेक इमेल्स भीजके लोगों से अपने पासवर्ड्स या क्रेडिट कार्ड नम्बेर्स जैसे पर्सनल जानकारी को निकलवाना ही पिशिंग का सबसे बड़ा उद्देश्य हैं। 

एक एंटी-पिशिंग कोड इनस्टॉल करने पर आपके अकाउंट को फ्रॉड इमेल्स से मुक्त रहने की सुरक्षा मिलती हैं।

ये कोड आपको क्रिप्टोलजी के ऑफिसियल इमेल्स और फ्रॉड के इमेल्स का अंतर देखने में मदद करता हैं।

अपने अकाउंट पर एंटी-पिशिंग कोड इनस्टॉल करने के लिए इन् आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अकाउंट-सेटिंग्स पेज पर जाएं और सिक्योरिटी तब को चुनें:


  2. नीचे सेट उप एंटी-पिशिंग कोड पर कक्लिक करें:


  3. अगर पहले से इन्सटाल्ड हैं तोह, एंटी-पिशिंग कोड और एक 2-फैक्टर ऑथॉराइजेशन कोड को दर्ज करें:


  4. एक मिनट के अन्दर आपके क्रिप्टोलजी अकाउंट से लिंक किये गए ईमेल पर कोड के साथ आपको एक ईमेल भीजा जाएगा, यह कोड आपको ईमेल में ऊपर बाईने कोने में दिखेगा:
  5. क्रिप्टोलजी के ऑफिसियल ईमेल को पहचानने के लिए इस कोड का प्रयोग करें। अगर दिया गया कोड ईमेल के कोड से नहीं मिलता या ईमेल पर कोड नहीं हैं, तोह इसके लिंक्स को फॉलो मत्त करें और इस ईमेल का रिप्लाई भी ना करें।

कृपया ये ध्यान में रखे की एंटी-पिशिंग कोड सिर्फ आपके अकाउंट पर किये गए ट्रांसक्शन्स और एक्शन्स के बारे में भीजे जाने वाले इमेल्स पर दिखेगा।

प्रोमोशंस और प्लेटफार्म उपदटेस के बारे में भीजे जाने वाले मार्केटिंग इमेल्स में कोई कोड नहीं होता हैं।